खान सर ने बिहार में खरीदी 99 कट्ठा ज़मीन — क्या कोई नया कॉलेज बनने वाला है?
मशहूर यूट्यूबर और शिक्षक Khan Sir एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई वीडियो या बयान नहीं, बल्कि एक बड़ी ज़मीन की खरीद है। बताया जा रहा है कि खान सर ने बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर मौजा में करीब 99 कट्ठा जमीन अपने नाम कराई है। रजिस्ट्री के बाद से ही यह खबर आरा और पटना में चर्चा का विषय बनी हुई है।
लोगों के मन में अब कई सवाल उठ रहे हैं — क्या यह कोई बड़ा इनवेस्टमेंट है? क्या इस ज़मीन पर नया कॉलेज या एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बनने वाला है? हालांकि, इस पर अभी तक खान सर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
चुपचाप पहुंचे आरा, 30 मिनट में करा ली रजिस्ट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर बीते शुक्रवार को बिना किसी शोर-शराबे के आरा पहुंचे। उन्होंने सीधे रजिस्ट्री ऑफिस जाकर ज़मीन की कानूनी प्रक्रिया पूरी की और लगभग 30 मिनट में वहां से निकल गए। खास बात यह है कि उनके आने से पहले ही सभी ज़रूरी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए थे, ताकि रजिस्ट्री में कोई देरी न हो।
सरकारी रेट डेढ़ करोड़, लेकिन मार्केट वैल्यू कहीं ज्यादा
यह जमीन कोइलवर इलाके में है, जिसकी सरकारी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लेकिन प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसका बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह कोई सामान्य खरीद नहीं, बल्कि एक रणनीतिक इनवेस्टमेंट हो सकता है।
अब सवाल ये है — आखिर प्लान क्या है?
चूंकि खान सर ने इस डील को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, इसलिए लोग सिर्फ कयास ही लगा रहे हैं। क्या ये ज़मीन किसी नए प्रोजेक्ट के लिए है? क्या बिहार में एक और बड़ा एजुकेशन सेंटर बनने वाला है? इन सवालों के जवाब अभी तो सिर्फ खान सर ही दे सकते हैं।